आगरा। आगरा में चल रहे श्रमिक विद्यालय की कार्य प्रणाली को देखने के लिए फिनलैंड की गवर्नर अपने 15 सदस्य दल के साथ धनौली स्थित बाल श्रमिक विद्यालय पहुँची। स्कूल प्रशासन ने भारतीय परंपरा के अनुसार सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस स्वागत से सभी मेहमान खुश नजर आये। फ़िनलैंड के दल ने यहां स्कूल की व्यवस्थाओं को देखा। जब दल को पता चला कि स्कूल बिना किसी सरकारी मदद से चल रहा है और इसमें पड़ने वाले बच्चे गरीब श्रमिकों के हैं, तो यह जानकार सभी दंग रह गए। सभी ने बड़ी उत्सुकता के साथ स्कूली बच्चों से वार्ता की और स्कूल में मिल रही शिक्षा की गुणवत्ता भी जांची।
फिनलैंड के दल ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा के इस अनूठे प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि इस प्रयास ने समाज के ऐसे वर्ग को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जो पढ़ाई से वंचित और उनके पास बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं।
स्कूल भ्रमण के दौरान संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने सभी मेहमानों को स्कूल के इतिहास से रूबरू कराया।
उन्होंने बताया कि सन 1995 में एक प्रोजेक्ट के तहत इस स्कूल की स्थापन की थी जब 40 बच्चे शिक्षा ले रहे थे। इस बीच वह प्रोजेक्ट तो समाप्त हो गया, लेकिन जो 40 बच्चे स्कूल में तैयार किए गए थे, उन्होंने दूसरे स्कूल में जाने से मना कर दिया। इसके बाद इस स्कूल को स्थाई रूप से बढ़ाना पड़ा। बच्चों का प्रेम और संगठन का इन बच्चों के प्रति संकल्प इतना दृण हो गया कि एक के बाद एक करके संगठन ने प्रदेश के कई जिलों में दर्जनभर से अधिक बाल श्रमिक विद्यालयों का संचालन शुरू कर दिया। जिसमें किसी भी तरह का सरकारी योगदान नहीं है।
फिनलैंड से आईं ग्लिस ने बताया कि उनके देश में गरीबी नहीं है। सभी लोगों के पास रोजगार है और बाल श्रमिक तो ढूंढने से भी उनके देश में नहीं मिलेगे। वहीं ग्रेटा ने बताया कि विश्व में एक साथ ऐसा प्रयास ये होना चाहिए, कि बाल श्रमिक कहीं भी न रहें। हर मासूम बच्चों को शिक्षा का अधिकार और हर व्यक्ति को काम मिलना चाहिए। कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है। उन्होंने बताया कि उनके देश में तो महिलाएं बैल्डिंग का काम करती हैं। विदेशी मेहमान अलियन का कहना था कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक संगठन ने जो बच्चों के लिए किया है वो वास्तव में सराहनीय है।
श्रमिक विद्यालय के भ्रमण पर आये फिनलैंड के मेहमानों ने इस पल को अपने कैमरे में भी कैद किया और बच्चों के साथ जमकर सेल्फी भी ली। विदेशी मेहमानों के इस दल में साकू, ग्रेटा, अलिया, नेंदपी, लीना, तारिया, तुरमी, श्रेय, नीमो, मीलिया, आर्टो, ग्लिस और सास्क अधिकारी मनोरंजन मौजूद रहे।