आगरा। आगरा फतेहपुरसीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल के भतीजे संजय चौधरी पर नाबालिग नौकरानी से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया है ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां जनप्रतिनिधि सहित संजय चौधरी की किरकिरी हो रही है। तो वहीं सियासत से जुड़े लोग भी चुटकियां ले रहे हैं।
दरअसल आपको बताते चलें सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंगलम अपार्टमेंट ने वाले फतेहपुरसीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल के भतीजे संजय चौधरी पर नाबालिग नौकरानी से लिफ्ट के अंदर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए पास्को एक्ट और छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज हो गया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद सियासत में भूचाल आ गया है। तो वही इस मामले में संजय चौधरी का पक्ष रखते हुए संजय चौधरी के भाई शिशुपाल चौधरी ने बताया कि मामला अपार्टमेंट के अंदर बनी समिति के विवाद का है ।
जिसको लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले आर एल पंकज ने पेश बंदी की नियत से संजय चौधरी पर नाबालिग नौकरानी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया।
तो वहीं सांसद चौधरी बाबूलाल के भतीजे संजय चौधरी की पत्नी स्मृति ने अपार्टमेंट में रहने वाले आर एल पंकज और उनकी पत्नी पर भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया है ।
सिकंदरा थाने में सांसद चौधरी बाबूलाल के भतीजे चौधरी के मामले में क्रॉस एफ आई आर दर्ज हुई है।
पुलिस मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रही है तो वहीं पार्टी के ही विपक्षी लोग इस मामले को तूल देने में लगे हैं।
अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कार्यवाही में क्या कुछ सामने आता है।