Home » पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो राज्यों का वांछित गिरफ़्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो राज्यों का वांछित गिरफ़्तार

by admin

मथुरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए स्वाट टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश के गिरफ्तार होने से मथुरा पुलिस ने राहत की सांस ली है और इनामी बदमाश पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारियो ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 25 हजार के इनामी जुबेर ने यूपी और महाराष्ट्र में आतंक मचा रखा था। जिसके खिलाफ दोनों राज्यो में लूट डकैती और अपहरण जैसे संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज है।

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर इनामी बदमाश जुबेर को कोतवाली क्षेत्र के माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्त जुबैर पुत्र सद्दीक निवासी गांव हाथिया, के कब्जे से 01 तमंचा, 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस, 01खोखा जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन बिना नंबर, एक नकली सोने की ईट बरामद की है। जुबेर की गिरफ्तारी से यूपी और महाराष्ट्र में जुबेर का आतंक ख़त्म हो गया है।

Related Articles

Leave a Comment