आगरा। 6 सितंबर 2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले रामलीला महोत्सव का शुभारंभ आज गणेश पूजन, मुकुट पूजन के साथ लाल चन्नामल की बारहदरी आगरा पर प्रारंभ हुआ। आज के दिन से ही रामचरितमानस पाठ का पूजन एवं कीर्तन भी निरंतर होगा। इस वर्ष रामलीला का मंचन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंकज दर्पण के नेतृत्व में किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हो जाता है क्योंकि अगले दिन से पितृपक्ष प्रारंभ हो जाते हैं। पितृपक्ष में कोई भी धार्मिक कार्य नहीं किया जाता है।
रामलीला में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, मां जानकी व हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले पात्रों का वरण किया गया। मुकुट पूजन वेद प्रकाश प्रचेता, चक्र पाणी शर्मा द्वारा श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष/विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल के हाथों कराया गया। विघ्न विनायक श्री गणेश जी का मुकुट पूजन बड़े विधि विधान से संपन्न कराया गया। लाला चन्नोमल की बारहदरी में गणेश पूजन धार्मिक अनुष्ठानों, भजन कीर्तन के साथ बड़े विधि विधान से कराया गया। आज के दिन से रामचरितमानस का मास परायण का पाठ एवं कीर्तन का शुभारंभ हो गया जो बृजेश पंडित जी द्वारा राम लीला महोत्सव तक निरन्तर किया जाएगा। अंत में श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न मां जानकी हनुमान जी की आरती संपन्न हुई।
मुकुट पूजन में रामलीला कमेटी के भगवान दास बंसल, विजय प्रकाश, मुकेश अग्रवाल, ताराचंद, मनोज अग्रवाल (पोली भाई), विनोद जोहरी, विष्णु दयाल बंसल, मुकेश जौहरी, अंजुल बंसल, आनंद मंगल, महेश अग्रवाल, रामांशु शर्मा, आयुष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल, मनीष शर्मा, अजय अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, प्रकाश चंद, निक्की जोहरी, योगेंद्र अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल, राहुल गौतम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।