Home » ‘रे ऑफ होप’ त्रैमासिक होम्योपैथिक शिविर में 300 से अधिक विशेष बच्चों का हुआ निःशुल्क उपचार

‘रे ऑफ होप’ त्रैमासिक होम्योपैथिक शिविर में 300 से अधिक विशेष बच्चों का हुआ निःशुल्क उपचार

by pawan sharma

आगरा। श्री गिरिराज जी सेवक मंडल (परिवार), आगरा द्वारा रे ऑफ होप होम्योपैथिक वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से रविवार को बल्केश्वर स्थित गणेशराम नागर सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर विद्यालय में त्रैमासिक विशेष होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर विशेष रूप से मानसिक, शारीरिक और आनुवंशिक रोगों से पीड़ित 300 से अधिक बच्चों का निःशुल्क परीक्षण व उपचार किया गया। संस्था सदस्य अजय गोयल ने बताया कि शिविर में मानसिक पक्षाघात, शारीरिक पक्षाघात, मंदबुद्धि, जन्मजात शारीरिक विकृति, भेंगापन (आंखों का तिरछापन), डी.एम.डी., आनुवंशिक विकार व ऑटिज़्म जैसी जटिल एवं जन्मजात समस्याओं से ग्रसित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण 35 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया।

डॉ. शिव शंकर मितवार, डॉ. नितिन वर्मा, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. ललित गोला, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. शिवा श्रीवास्तव, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. श्रुति जैन, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. निशांत आदि चिकित्सकों ने शिविर में सेवाएं प्रदान की। सभी रोगियों की केस हिस्ट्री के अनुसार विस्तृत परामर्श दिया गया और उन्हें तीन माह की निःशुल्क दवा प्रदान की गई। आयोजन की व्यवस्थाएं पवन कुमार अग्रवाल, श्याम महेश्वरी, मनोज कुमार गर्ग, राजेश अग्रवाल, कविता अग्रवाल आदि ने संभाली।

सेवा का छठा वर्ष पूर्ण
पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह त्रैमासिक शिविर विगत 6 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है और प्रत्येक तीसरे माह के दूसरे रविवार को आयोजित होता है। संस्था द्वारा अगला शिविर 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment