Home » आम मनोरथ उत्सव में भक्तिभाव से सराबोर हुआ श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर

आम मनोरथ उत्सव में भक्तिभाव से सराबोर हुआ श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर

by pawan sharma

आगरा। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर आम मनोरथ उत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में भक्तों ने पूरे दिन खाटू नरेश के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

मंदिर परिसर को आमों के गुच्छों और रंग-बिरंगे पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था। मुख्य आकर्षण रहा आमों का फूल बंगला, जिसमें खाटू श्याम जी पीले और हरे आमों के मध्य अलौकिक स्वरूप में विराजमान थे। यह दृश्य भक्तों को आध्यात्मिक आनंद और सौंदर्य रस से भर गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों से यह आयोजन पारंपरिक श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जा रहा है। इस वर्ष की सजावट और भक्तों की भागीदारी ने आयोजन को विशेष बना दिया।

पूरे दिन दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। सुबह 6:00 बजे से देर रात चयन आरती तक बाबा के दर्शन खुले रहे। शाम को भक्ति संगीत और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु प्रभु नाम संकीर्तन में भाव-विभोर हो उठे।

सावन मास में होगा रुद्राभिषेक
श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर स्थित शिवालय में 108 महा रुद्राभिषेक किए जाएंगे। हर सोमवार को भव्यता के साथ महादेव की आराधना होगी और मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment