आगरा। भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा द्वारा परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की 105वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को हेल्पिंग इंडिया ट्रॉमा सेंटर, मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सुल्तानगंज की पुलिया पर वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए निःशुल्क जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त किया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, मौसमी संक्रमण, थकान, हृदय संबंधी लक्षण जैसी समस्याओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।
शिविर का संचालन डॉ. विजय सिंघल (एसएन मेडिकल कॉलेज) एवं डॉ. रुचि सिंघल के निर्देशन में किया गया। दोनों चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों की गंभीरता से जांच कर निःशुल्क परामर्श एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता राम भाई ने बताया कि भारत विकास परिषद की मूल भावनाकृसेवा, संस्कार, सहयोग, समर्पण और राष्ट्रभावनाकृको साकार करने का प्रयास हर आयोजन में होता है। यह स्वास्थ्य शिविर समाज के जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सीय सेवा पहुंचाने का एक विनम्र प्रयास है। हमें गर्व है कि परिषद के सदस्य सेवा के इस पथ पर पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। आने वाले समय में ऐसे प्रयास और भी व्यापक स्तर पर किए जाएंगे।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा, संरक्षक व संस्थापक त् ै गुप्ता, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल,अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (रामभाई), सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, महिला संयोजिका रेखा राज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, पिंटू भाई , सुदेश अग्रवाल, दीपक भार्गव, कुसुम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।