48
आगरा। दयालबाग स्थित ड्रीम वैली अपार्टमेंट में स्थानीय समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। बाल गाेपालों की रूप सज्जा के साथ उत्सव को पूर्ण किया गया। अपार्टमेंट परिसर स्थित मंदिर की भव्य सज्जा की गयी थी। दीप प्रज्जवलन के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ। 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों की रूप सज्जा राधा− कृष्ण के स्वरूपों में की गयी थी। छोटे− छोटे हाथाें में बांसुरी थामे बच्चे अपनी ओर ही खींचे जा रहे थे। छोटी− छोटी गइया, छोटे छोटे ग्वाल जैसे भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। हाथाें में डांडिया थामें बालिकाओं ने रास का आनंद लिया।
इस अवसर पर अनुराधा गुप्ता, नीरू, दीपा, बिट्टू, श्वेता, आम्रपाली, रेखा, रूपाली, निशा, संगीता, आरजू, अंजू, मोनिका, चित्रा आदि उपस्थित रहीं। माखन मिश्री प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।