आगरा. एत्मादपुर में दिगम्बर जैन त्रिमूर्ति मंदिर एत्मादपुर में तीन भक्ति की बहार बहेगी। इस अवसर पर तीन दिवसीय त्रिमूर्ति महामहोत्सव के तहत पहले दिन आज सुबह बड़े जैन मंदिर से भव्य घटयात्रा का शुभारंभ श्री समर्पण सागर महाराज के सानिध्य में किया गया। इस दौरान जगह जगह यात्रा का पुष्प वर्ष के स्वागत किया गया। साथ ही कई जगह शीतल जल और सरबत का प्याऊ लगाए गए। यात्रा में सभी खुशी से झूमते गाते नजर आए।
हाइवे स्थित आदिनाथ भरत बाहुबली त्रिमूर्ति जैन मंदिर पर यात्रा के पहुंचने के बाद मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें एत्मादपुर विधायक धर्मपाल सिंह शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने प्रांगण में संत निवास बनाने का आश्वासन दिया। आज आठ से दस जून तक होने वाले कार्यक्रम में वेदी प्रतिष्ठा और महामस्तकाभिषेक मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज और क्षुल्लक समर्पण सागर महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य पंडित अजित शास्त्री ग्वालियर, पंडित अशोक जैन शास्त्री धीरज दिल्ली, पंडित सतीश जैन सरल दिल्ली और विपिन जैन स्वामी एटा कराएंगे।
घटयात्रा में पालिकाध्यक्ष सुरेश कुशवाहा, विनय कुमार जैन, किशोर जैन, संजय जैन मुखिया, बंटी बाबू जैन, नमन जैन, हीरो जैन, रमन जैन भाई, सभासद श्रेयांश जैन, छुटका जैन, राजेश जैन, अमित जैन मीतू, पंकज जैन, सर्वेश बघेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।