Agra. जो स्मारक पूरे विश्व को प्रेम का संदेश देता है उसी स्मारक में ‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा ऐसी धूमिल हुई जिसे जानकर व सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मी ने महिला पर्यटक के साथ हद दर्जे की अभद्रता और मारपीट की। सीआईएसएफ कर्मी द्वारा मारपीट किये जाने से आहत महिला पर्यटक ने भी उसके साथ मारपीट की। यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सीआईएसएफ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि क्या ताजमहल की सुरक्षा के नाम पर महिला पर्यटकों से मारपीट सही है?
पूरा मामला ताजमहल के अंदर का है। जानकारी के मुताबिक कुछ महिला पर्यटक ताजमहल के अंदर भ्रमण कर रही थी। ताज भ्रमण के दौरान उसमें से एक महिला पर्यटक ताजमहल में रील बनाने लगी। इसी को लेकर सीआईएसएफ कर्मी से वाद विवाद हो गया। मामले ने तूल पकड़ा और सीआईएसएफ कर्मी ने अपना आपा खो दिया।
आप वीडियो में देख सकते है कि महिला पर्यटक सीआईएसएफ कर्मी से दूर रहने की बात कह रही है और इतने में ही सीआईएसएफ कर्मी उसे जोरदार धक्का दे देता है जिससे वह जमीन पर गिर जाती है और इसके बाद दोनों में भिड़ंत शुरू होती है। महिला पर्यटक के साथ मौजूद महिलाएं बीच बचाव करने का प्रयास करती है लेकिन सीआईएसएफ कर्मी उसे करने के लिए दौड़ते रहते हैं और पीटते रहते हैं।