Agra. मां कैला देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आगरा के समाजसेवी हमेशा तत्पर खड़े नजर आते हैं। चाहे वो पदयात्रा करते हुए केला देवी जाने वाले श्रद्धालु की सेवार्थ हेतु जगह जगह भंडारे लगाने की बात हो या फिर श्रद्धालुओं को कैला देवी दर्शन कराने की बात हो। आगरा शहर का एक ऐसा भी समाजसेवी परिवार है जो हर वर्ष श्रद्धालुओं को नि:शुल्क कैलादेवी मां के दर्शन कराने के लिए ले जाता है। इस बार भी इस समाजसेवी ने लगभग 50 बसों से लगभग 3500 यात्रियों को कैला मैया के दर्शन कराने का बेड़ा उठाया है।
यह समाज सेवी अतुल तिवारी हैं। प्रेस वार्ता करते हुए अतुल तिवारी ने बताया कि नि:शुल्क बस यात्रा से मां कैलादेवी के दर्शन कराने का प्रबंध किया गया है। मां कैलादेवी के जो भी भक्त मां के दर्शन के लिए जाना चाहता है, वह कार्यालय पर 6 अप्रैल तक अपने आधार कार्ड के माध्यम से निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। माता रानी के भक्तों के लिए नि:शुल्क बस यात्रा में खाने-पीने का भी प्रबंध किया गया है। बस टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज रेस्टोरेंट से 8 अप्रैल को दोपहर 1 बजे रवाना होगी।
समाज सेवी अतुल तिवारी ने बताया कि अब तक करीब 30,000 से ज्यादा भक्तों को मां कैला देवी के दर्शन कराने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। प्रेस वार्ता के दौरान ब्रमदत्त शर्मा, विनोद शर्मा, पवन अग्रवाल, दिलीप तिवारी, देवेश काजल, कुमुद गोपाल संजय मुख्य रूप से मौजूद रहे।