119
आगरा में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्टूडेंट ने हॉस्पिटल के स्टाफ और अन्य स्टूडेंट्स पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामला थाना हरिपर्वत क्षेत्र के पुष्पांजलि हॉस्पिटल का है।
पीड़ित भास्कर मीना मेडिकल का स्टूडेंट है। वह पुष्पांजलि हॉस्पिटल में नौकरी करता है। उसका आरोप है कि मामूली बात को लेकर हॉस्पिटल के स्टाफ और अन्य मेडिकल के स्टूडेंट्स ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है। वह पहले भी इन विद्यार्थियों की शिकायत हॉस्पिटल स्टाफ से कर चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
गुरुवार की देर रात को हॉस्पिटल के अंदर उसके साथ फिर से मारपीट हुई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए अस्पताल के भर्ती कराया है, और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।