आगरा। एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। कुछ नई सुविधाओं में इजाफा हो रहा है तो कई सुविधाओं के नियमों में बदलाव हो रहा है। इसमें ट्रेन से यात्रा करने सहित क्रेडिट कार्ड, एनपीएस के नियमों में बदलाव हो रहा है।
रेलवे में क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा
एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। कुछ नई सुविधाएं भी पेश की जा रही हैं। रेलवे के पेमेंट सिस्टम में एक अप्रैल 2024 को बड़ा बदलाव होगा। एक अप्रैल से ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है। अब रेलयात्री क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
एनपीएस के नियम में बदलाव
नेशनल पेंशन सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए आधार बेस्ट टू स्टैप अथेंटिफिकेशन सिस्टम पेश किया है, यह सिस्टम सभी एनपीएस यूजर्स के लिए होगा। इस बारे में पहले नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था।
क्रेडिट कार्डों के नियमों में बदलाव
एक अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने के बाद क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने हैं। इसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम एक अप्रैल 2024 से बदल जाएंगे। नए नियमों के अनुसार क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान करने पर अब रिवार्ड प्वाइंड नहीं जारी किए जाएंगे। कई अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर भी यह नियम 15 अप्रैल 2024 से लागू हो सकता है।
फास्टटैग केवाईसी
फास्टटैग केवाईसी आज तक अपडेट कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर कल से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
एलपीजी गैसों की कीमतों में बदलाव
माह की पहली तारीख को तेल कंपनियां तेल और गैस की कीमतो में बदलाव करती हैं लेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसमें बदलाव की काफी कम संभावना है जो लोगों के लिए राहत की बात है।
दवा के बढ़ेंगे दाम
कल से कई दवाओं के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (छस्म्ड) के तहत कुछ जरूरी दवाओं जैसे पेन किलर, एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।
पैन-आधार लिंक
सरकार पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन कई बार बढ़ा चुकी है। फिलहाल 31 मार्च 2024 को आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख है। अगर 31 मार्च से पहले आपने अपना पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड कैंसिल हो सकता है। पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है। ऐसे में उसे दोबारा एक्टिव कराने के लिए आपको 1000 रुपये के जुर्माने का भी भुगतान करना पड़ेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप 31 मार्च 2024 से पहले अपना पैन और आधार कार्ड आपस में लिंक करा लें।