Agra. घर से बिना बताए तीन नाबालिग निकल गए। जब वह घर नहीं लौटे तो परिवारी जनों को चिंता होने लगी। गली मोहल्ले में पूछताछ की लेकिन नाबालिग बच्चों का कोई पता नहीं लग सका। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई। नाबालिग बच्चों के अचानक से लापता हो जाने पर पुलिस भी एक्टिव हुई और सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से बच्चों को कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला और परिवार के लोगों को सुपुर्द किया।
पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीन नाबालिग अचानक से घर से लापता हो गए। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने पता किया तो तीन बच्चे एक साथ गायब थे। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काफी तलाशने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नही लगा तो परिजनों ने थाना सदर की ओर दौड़ लगाई। सदर थाना पहुँचकर पीड़ित परिवार नई घटना की जानकारी दी तो पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए। एक साथ तीन नाबालिगो के लापता हो जाने से पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी विभाग अन्य माध्यमों से नाबालिगों को ढूँढ़ने में लग गयी।
थाना सदर पुलिस अपने इस प्रयास में सफल रही और लापता हुए तीनों नाबालिगों को ढूढ़ निकाला। पुलिस ने बच्चों को उनके परिवार के लोगों को सुपुर्द किया। इससे पहले पुलिस ने इन बच्चों की काउंसलिंग भी की और उन्हें अच्छे से समझाया भी।