- श्री श्याम सेवक परिवार ने मनाया बारस ज्योत संग मनाया श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव
- देव दीपावली के प्रकाश से जगमगाया श्री खाटू श्याम जी मंदिर का परिसर, भजनों पर झूमें श्याम प्रेमी
आगरा। जैसे-जैसे अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विद्वान पंडितों के सानिध्य में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा विधि को पूर्ण कर रहे थे, वैसे-वैसे ही श्याम प्रेमियों का हृदय उत्साह से झूम रहा था।
सोमवार को जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के एसी हॉल में श्री श्याम सेवक परिवार द्वारा बाबा की बारस की ज्योत संग श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया। भक्तिमय भजनों के आनंद के मध्य एलईडी पर अयोध्या धाम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया। श्रद्धालुओं ने दीपदान कर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। इसके साथ ही विगत एक वर्ष से आरंभ की गयी श्याम बाबा की बारस की ज्योत की परंपरा का निर्वाहन भी किया गया। सभी भक्तों ने बाबा की ज्योत के दर्शन कर मनोकामना मांगी।
आकाश गर्ग ने बताया कि हर श्याम प्रेमी के लिए जिस तरह एकादशी का महत्व है उसी तरह द्वादशी यानी बारस भी अति महत्वपूर्ण है। बारस यानी वो तिथि जब महाभारत के युद्ध के दौरान श्रीकृष्ण के कहने पर श्याम बाबा ने अपने शीश का दान सहर्ष कर दिया था। अनूप गोयल ने कहा कि भक्तों की आस्था है कि शुक्ल पक्ष की बारस को जो श्याम प्रेमी बाबा की ज्योत करता है उसके जीवन का हर कष्ट स्वयं श्याम बाबा दूर करते हैं।
इस दिन की महिमा का अनुसरण करते हुए श्री श्याम सेवक परिवार विगत एक वर्ष से हर माह की शुक्ल पक्ष की बारस को बाबा की ज्योत कर रहा है। प्रसादी के साथ उत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर आकाश गर्ग, अनूप गोयल, पंकज अग्रवाल, विपिन बंसल, प्रबल, संजय, सुनील शुक्ला आदि उपस्थित रहे।