आगरा. 24/12/23। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व आज रविवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर पाल सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों संग दौरा किया। सर्वप्रथम सभी अधिकारी सांस्कृतिक संकुल भवन परिसर पहुंचे जहां उन्होंने भवन परिसर और श्री अटल जी की प्रतिमा का मुख्यमंत्री किस तरह से अनावरण करेंगे उसकी तैयारी को परखा। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था और दर्शक दीर्घा को देखा। बैठने की व्यवस्था और मंच को लेकर संबंधित अधिकारी को सुधार हेतु निर्देश दिए। हेलीपोर्ट स्थल का निरीक्षण किया, जहां से मुख्यमंत्री जी हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात मंडलायुक्त की अध्यक्षता में ब्रीफिंग हुई जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा हेतु पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का लगभग 2 घंटे का कार्यक्रम रहेगा। इस दौरान ड्यूटी पॉइंट पर लगे कोई भी अधिकारी अपनी जगह से नहीं हिलेंगे। मुख्यमंत्री जी का सर्वप्रथम हेलीकोर्ट पर आगमन होगा जहां प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा। फिर वे सीधे संकुल भवन पहुंचेंगे जहां वे भवन परिसर और अटल जी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जी अटल जी के पारिवारिक जनों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहाँ वे बृज दर्शन हेतु हेलीकॉप्टर सेवा और लगभग 105 करोड़ की विभिन्न योजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उसके बाद मंचीय कार्यक्रम होंगे। स्थानीय एवं बृज संस्कृति रंग में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री जी का मंचीय उद्बोधन होगा। विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल के पास ही बने टेलिपोर्ट से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा और पुष्प वर्षा करेगा इस दौरान धूल ना उड़े, इसे लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी समुचित साफ-सफाई रहनी चाहिए। कार्यक्रम होने के एक दिन बाद यहां विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।
वहीँ पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि नसीरपुर से बटेश्वर आने वाली रोड पर सभी बाहरी और बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री जी का काफिला जिस रोड से गुजरेगा एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। संकुल भवन परिसर के अंदर, मकान की छतों पर और कार्यक्रम स्थल के चारों ओर तैनात सुरक्षाकर्मी से मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे।
मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी पॉइंट पर जिन पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है वह सभी आपस में समन्वय स्थापित कर लें। उनकी ड्यूटी पॉइंट पर किसी भी तरह की समस्या होती है तो अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसका त्वरित समाधान करें। सुबह 9 से लेकर दोपहर 2 बजे तक सभी अपने ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहेंगे। जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। क्योंकि यहां की सड़क संकरी है इसलिए सुव्यवस्थित ढंग से पार्किंग हो, कहीं भी जाम ना लगे और जन सामान्य को आने-जाने में कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। सभा स्थल के सभी प्रवेश द्वार पर चेकिंग टीम को सुरक्षा की दृष्टि से हर व्यक्ति की चेकिंग करनी है। कोई व्यक्ति काला कपड़ा या बैनर लेकर ना घुसे। उसके अलावा विशेष समूह में आने वाले लोगों पर भी नजर रखनी है। कार्यक्रम के दौरान और कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी साफ सफाई रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री जी और सभी वीवीआईपी के निकल जाने के बाद भी लोगों को जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी निर्देशित किया गया।