Agra. ट्रेनों से अपराध को खत्म करने में जुटी जीआरपी शातिर अपराधियों पर टावड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी कार्रवाई की चलते एक शातिर चोर जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ़ा जिसके पास से जीआरपी ने तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। जीआरपी ने उसे शातिर चोर को कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
अभियुक्त का नाम व पता अनिल पुत्र राजकिशोर नि0 अमरूपुरा लादूखेडा थाना सैंया जिला आगरा उम्र करीब 20 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 332/2023 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना जीआरपी आगरा कैन्ट।
जीआरपी ने शातिर चोर को बयाना की ओर जाने वाली रेलवे लाईन के किनारे तेल डिपो के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक नाजायज 315 बोर तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
अपराध का तरीक़ा
जीआरपी के मुताबिक अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि रेलवे स्टेशन आगरा कैंट के आउटर पर ट्रेने खडी हो जाती है जो लोग गेट पर बैठ कर मोबाइल चलाते है उनका मोबाइल अचानक से झपट्टा मार कर लेकर भाग जाता था। कभी कभी कुछ यात्री पीछे पड जाते थे उन्हे यह तमंचा दिखा कर डरा देता था जिस कारण वह लोग पीछे लौट जाते थे। उन चोरी किये गये मोबाइल को चलते फिरते लोगों को बेच देता था। जिससे मिले रुपयो से वह शौक मौज करता था।