Home » यमुना में आई बाढ़ से कैलाश मंदिर का गर्भगृह डूबा

यमुना में आई बाढ़ से कैलाश मंदिर का गर्भगृह डूबा

by admin

Agra. यमुना नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर एक ओर बड़ी खबर सामने आई है। यमुना के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते यमुना का पानी कैलाश मंदिर के गर्भगृह में पानी पहुंच गया।

आपको बताते चलें कि यमुना नदी का जलस्तर जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है। उससे आगरा शहर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। आलम यह है कि अब कैलाश मंदिर का गर्भगृह भी पूरी तरह से डूब गया है और यहां रहने वाले घर भी पानी से जलमग्न हो गए हैं। मंदिर के गर्भगृह और घरों में पानी घुसने के बाद उन घरों को खाली करा दिया गया है, साथ ही यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

वहीँ सावन में कैलाश मंदिर पर लगने वाले कैलाश मेला को लेकर महंत निर्मल गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास के महीने में मलमास लगा है। उसमें क्रम से है 4 जुलाई से 17 जुलाई तक श्रावण मास रहा। जिसमें दो मेले लगे। राजेश्वर और बलकेश्वर। 18 जुलाई से मलमास 16 अगस्त तक रहेगा, जिसका दूसरा चरण 17 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगा। इसमें दो सोमवार पड़ेंगे जिसमें कैलाश का मुख्य मैला है, वह 21 अगस्त में पड़ेगा तथा पृथ्वीनाथ मंदिर का मेला 28 अगस्त का रहेगा। कैलाश मेले के लिए जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया गया है। 21 अगस्त का ही वे अवकाश घोषित करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment