Home » सिंधी सेंट्रल पंचायत के होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

सिंधी सेंट्रल पंचायत के होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

by admin

आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत का होली मिलन समारोह सोमनाथ धाम शाहगंज आगरा में संपन्न हुआ जिसमें सिंधी सेंट्रल पंचायत के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ कई धार्मिक गुरु भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमनाथ धाम के पीर डॉक्टर शंकर नाथ योगी द्वारा की गई। उनके साथ ही योगी जहाजनाथ व सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वाधान में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के संयोजक योगी रुद्रनाथ की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने होली मिलन समारोह में उपस्थित बंधुओं और मातृशक्ति को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आगामी 22 मार्च को भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा कार्यक्रम, अभी तक की शोभा यात्राओं से विशाल, भव्य व सामाजिक एकता, समरसता का प्रतीक होने वाली है।

उन्होंने बताया कि सांय 6 बजे पीर कल्याणी स्थित ताज प्रेस क्लब से भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि पिछले वर्षों की तरह घटिया से शुरू होकर हाथी घाट पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में इस बार विशेषकर संतों की झांकियां व अमर शहीद हेमू कालानी की झांकी को भी प्राथमिकता दी गई है। एक अन्य झांकी सिंधु नदी के साथ-साथ भव्य राम मंदिर को भी मिलाते हुए और सिंधु को अखंड भारत में मिलाने के लिए संदेश देते हुए भी शामिल की जा रही है।

शोभायात्रा कार्यक्रम के संरक्षक घनश्याम दास देवनानी ने उपस्थित जनसमूह से विशेषकर महिलाओं से अपील की कि वे इस शोभायात्रा कार्यक्रम में आएं। कार्यक्रम में उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। गत वर्षो की भांति महिला मंडलीयां खुशी के साथ झूमते नाचते गाते हुए समाज बंधुओ के साथ चलेंगे। शोभा यात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागनदास रामानी ने बताया कि सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा 60 वर्षों से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा आज का यह कार्यक्रम आस्था के धाम सोमनाथ धाम में होने की वजह से इसमें संतों का आशीर्वाद भी शामिल है।

कार्यक्रम में नंद लाल आयलनी, परमानंद आतवानी, जयराम दास होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, हेमंत भोजवानी, सुशील नोतनानी, अशोक कोडवानी, भजनलाल, लक्ष्मण गोकलानी, जगदीश डोडानी, लाल एम सोनी, अंजु दियालानि, भूपेंद्र शर्मा के अलावा महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रही।

Related Articles

Leave a Comment