Agra. सिकंदरा क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मकान में आग की लपटें देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके की है। यहां एक मकान में आग लग गई। घर से आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने अपने स्तर बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू नहीं किया जा सका। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतका के परिजनों ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी माँ घर का दरवाजा नहीं खोल रही है। घर के बाहर काम वाली खड़ी हुई है। इस सूचना पर हम लोग मौके पर आए तो घर का अंदर से दरवाजा बंद था। काफी खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो चाबी बनाने वाले को बुलाने लगे। इतने में घर से धुआं उठता हुआ देखा। दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नहीं टूटा। बाहर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। इस घटना में माँ को खो दिया।
मृतका के पति ने बताया कि वे आज अपने फार्म हाउस पर गए हुए थे। शाम को पता चला कि पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही है। बाद में इस घटना की जानकारी हुई तो वे फ़ौरन चले आये। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई। घर में आग कैसे लगी, पता नहीं लेकिन उन्हें इसके लिए किसी पर शक नहीं है।
मौके पर मौजूद एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी हुई पुलिस और दमकल मौके पर आ गयी थी। आग कैसे लगी क्या कारण है, इसके लिए टीम को लगाया गया है। मामला प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट का लगता है लेकिन जांच की जा रही है।