Home » पति को प्रेमिका संग पकड़ा, पत्नी ने लगाई दोनों की पिटाई

पति को प्रेमिका संग पकड़ा, पत्नी ने लगाई दोनों की पिटाई

by admin

Agra. बीती रात सिकंदरा हाईवे पर गुरु का ताल के पास स्थित एक होटल में पत्नी ने पति काे प्रेमिका संग पकड़ लिया। पति को प्रेमी के साथ देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया। पत्नी ने मौके पर ही दोनों की पिटाई लगा दी। प्रेमिका वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

घटना रात करीब आठ बजे की है। सिकंदरा क्षेत्र का रहने वाला युवक गुरु का ताल के पास एक होटल में प्रेमिका को लेकर आया था। पत्नी को इसकी जानकारी हुई तो वह होटल में पहुंच गई। उसने पति को प्रेमिका संग पकड़ लिया। दोनों की पिटाई लगानी शुरू कर दी। इस बीच प्रेमिका मौका मिलने पर वहां से भाग निकली। इसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया। होटल का स्टाफ भी वहां से खिसक लिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पत्नी को किसी तरह समझाकर शांत कराया।

प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी युवती को लेकर विवाद होने की सूचना पर पुलिस गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी है अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Comment