बीते शुक्रवार यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर राया कट के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग में मिली युवती की शिनाख्त दिल्ली के थाना बदरपुर क्षेत्र के गांव मोडबंद निवासी आयुषी यादव (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता ने ही अपनी इकलौती बेटी की गोली मारकर हत्या की थी।
ट्रॉली में युवती का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार युवती की शिनाख़्त और हत्यारोपी की पहचान के लिए जुटी थी। लगभग 48 घंटे की जांच के बाद दिल्ली से आए एक फोन के माध्यम से युवती की शिनाख्त हुई। इसके बाद पुलिस की दो टीमों ने मोडबंद पहुंचकर युवती के परिजनों से पूछताछ की। मौके पर युवती का पिता नितेश यादव नहीं मिला।
बाद में सभी परिजनों को एक साथ लेकर पुलिस मथुरा पोस्टमार्टम गृह हाउस पहुंची, जहां युवती की मां और भाई ने आयुषी की पहचान कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती के पिता ने 17 नवंबर की दोपहर को उसने इस घटना को अंजाम दिया था। आयुषी बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। झूठी आन की खातिर पिता नितेश अपना आपा खो बैठा और गोली मारकर अपनी इकलौती बेटी की हत्या कर दी।
कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 17 नवंबर से युवती के गायब होने के बावजूद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। जिससे पुलिस को शक हो गया था। पुलिस को इस घटना में पर्याप्त साक्ष्य और हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार बरामद हो चुके हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।