Agra. आरपीएफ आगरा कैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ आगरा कैंट ने ट्रेनों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को केरला एक्सप्रेस के जनरल कोच गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पीली धातु की वस्तुएं, नगदी और मोबाइल बरामद किया है। आरपीएफ ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आगरा से दोपहर लगभग 2:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि केरला एक्सप्रेस 12643 से एक लूट का आरोपी जनरल डिब्बे में सफर करके आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक आगरा छावनी सुरेंद्र सिंह द्वारा ऑन ड्यूटी एसीपी QRT स्टाफ, शिफ्ट इंचार्ज सभी को अलर्ट करते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त व्यक्ति के फोटो को ग्रुप में शेयर किया गया।
जैसे ही गाड़ी लगभग 15:15 बजे प्लेटफार्म नंबर 3 पर आकर रुकी तो रेलवे सुरक्षा बल आगरा छावनी के कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, महिला कॉन्स्टेबल मीना खातून द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछे वाले जनरल कोच से आरोपी को उतार लिया।
पकड़ा गया आरोपी नंदकिशोर पुत्र मदनलाल, पता:- पीपल वाली गली, वार्ड नंबर- 41 अमृतसर 1, पंजाब है। उसके विरुद्ध पुलिस थाना हिल पैलेस, एर्नाकुलम सिटी, केरला में मुकदमा अपराध संख्या 1416/ 2022 अंडर सेक्शन 392, 34 आईपीसी दिनांक 08.11.2022 पंजीकृत है जिसमें करीब ₹1 लाख की सोने की चैन व अन्य सामान लेकर फरार हुआ है।
आरोपी नंदकिशोर को पोस्ट हाजा लाकर जामा तलाशी ली तो उसके पास इस्तेमाली विवो मोबाइल, ₹320 नगद, चार टुकड़ा पीली धातु (सोने की चैन) वजन 29.200 ग्राम , अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000/- बरामद हुआ।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6