Home » जूता कारीगर की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसी युवक और उसके साथियों पर लगाया आरोप

जूता कारीगर की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसी युवक और उसके साथियों पर लगाया आरोप

by admin
Shoe artisan murdered by slitting throat, relatives accused the neighboring youth and his associates

आगरा। जनपद आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र के औलिया रोड इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनाक्रम गुरुवार देर रात का है। शुक्रवार सुबह रकाबगंज पुलिस को सूचना मिली सिकंदर की गला रेत कर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ मृतक के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

25 वर्षीय सिकंदर की गला रेत कर हत्या की घटना की जानकारी होते ही थाना रकाबगंज पुलिस, क्षेत्राधिकारी सदर अर्चना सिंह के साथ में डॉग स्क्वायड, फिंगर एक्सपर्ट भी मौके पर पहुचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के खुलासे के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

बताया जा रहा है कि जूते का कारखाना चलाने वाला 25 वर्षीय सिकंदर रकाबगंज थाना क्षेत्र के औलिया रोड इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। इस घटनाक्रम में मृतक सिकंदर के परिजनों ने पड़ोसी युवक बंटी और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जल्द घटनाक्रम के खुलासे के साथ-साथ परिजनों को हरसंभव न्याय का भरोसा भी दिलाया है।

Related Articles

Leave a Comment