Home » अलीगढ़ के बाद आगरा में बस हादसा, राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस का टायर फटा

अलीगढ़ के बाद आगरा में बस हादसा, राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस का टायर फटा

by admin
After Aligarh, bus accident in Agra, tire of contracted bus of Rajasthan Roadways burst

आगरा। अलीगढ़ के बाद आगरा में बस हादसा। राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस का टायर फटा। पुलिस मौके पर।

अलीगढ़ में शुक्रवार तड़के फर्रुखाबाद डिपो की बस पलट गई तो आगरा में भी सुबह होते—होते बस हादसा हो गया। यह हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में हुआ। यह बस आगरा से सवारी लेकर जयपुर जा रही थी।

राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस का टायर नेशनल हाईवे पर तेरह मोरी बांध के पास फट गया। बस में 26 सवारियां थीं। बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजरते लोगों ने पुलिस केा सूचना दी और मदद को आगे आए। पुलिस भी पहुंच गई। सभी घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया।

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, चालक विजय कुमार के अनुसार, अनुबंधित बस के टायरों से रबर खत्म हो चुकी थी। टायरों के तार तक बाहर आ गए थे। इससे हादसा हुआ।

Related Articles

Leave a Comment