Home » मानसून में घरों में निकल रहे सांप, हेल्प चाहिए तो इस नंबर पर करें कॉल

मानसून में घरों में निकल रहे सांप, हेल्प चाहिए तो इस नंबर पर करें कॉल

by admin

आगरा। मानसून में घरों में भी ​निकल रहे सांप। अगर आपके घर में निकले सांप तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल। मिलेगी सहायता।

आगरा में मानसून की वर्षा के साथ ही साथ सरीसृपों यानि सांपों की भी बारिश हो रही है। सांपों के बिल में पानी भरने के कारण सांप घरों की ओर जा रहे हैं। ऐसे में लोग दहशत में आ जाते हैं। वे घबरा जाते हैं। लेकिन अगर सांप दिखे तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपको बस वाइल्ड लाइफ एसओएस के नंबर पर कॉल करना है, आपको सहायता ​तत्काल मिलेगी।

वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने बताया कि वाइल्ड लाइफ एसओएस हेल्पलाइन पर काफी कॉल्स् आती हैं। लेकिन मानसून के दौरान इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि असामान्य जगहों पर भी मानसून में सांप दिखने लगते हैं। ऐसे में आप वाइल्डलाइफ एसओएस की हेल्पलाइन (+91-99171 09666) पर कॉल कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एनजीओ की रैपिड रिस्पांस यूनिट सांप और अन्य वन्यजीवों को बचाने के लिए चौबीस घंटे काम करती है।

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “मानसून के दौरान, रिहायशी इलाकों और मानव बस्तियों में सांपों का दिखना एक आम बात है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भारी बारिश से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है जिसके कारण वे आश्रय लेने के लिए सूखे स्थानों की ओर बढ़ते हैं।”

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment