आगरा। आगरा में गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी। बल्केश्वर में नशे की दवाओं की तस्करी के आरोपी का 90 लाख रुपये का मकान कुर्क।
गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही आगरा पुलिस ने सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। नशे की दवाओं की तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार गुप्ता की लगभग 90 लाख की संपत्ति कुर्क की है। आरोपी संजीव गुप्ता पुत्र राजेन्द्र नाथ गुप्ता का बल्केश्वर स्थित न्यू आदर्श नगर में आवास है। पुलिस आरोपी के आवास पर पहुंची और मुनादी करते हुए संपत्ति कुर्क की कार्रवाई को अंजाम दिया।#AgraNews
2020 में पकड़ा गया था नशे की दवाओं का जखीरा
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि कमला नगर क्षेत्र में दिसंबर 2020 में नशे की दवाओं का जखीरा पकड़ा गया था। पुलिस ने आरोपी पंकज गुप्ता समेत अन्य को जेल भेजा था। इस मामले में न्यू आदर्श नगर निवासी संजीव गुप्ता को भी नामजद किया गया था। वह मेडिकल स्टोर संचालक है। उस पर गैंगस्टर का मुकदमा है।
सोमवार को कार्रवाई
सोमवार को पुलिस ने संजीव गुप्ता के मकान को कुर्क की। पुलिस—प्रशासन की टीम ने मकान पर ताला लगाया। फिर इस पर सील लगा दी। इसकी कीमत 90 लाख रुपये है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF