आगरा। आगरा में फिर बढ़ गए कोरोना के केस। एक्टिव केसों की संख्या डेढ़ दर्जन के पार।
आगरा में कोरोना के केस फिर बढ़ गए हैं। सोमवार को पांच नए केस मिले। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 19 हो गई है।
प्रशासन ने सोमवार को जो आंकड़े जारी किए, उसके अनुसार #CovidUpdates कोविड अपडेटस यह है। आंकड़ों के अनुसार, #Agra में 24 घंटे में 1329 मरीजों के सैंपल लिए गए। इसके सापेक्ष पांच नए कोविड के केस मिले। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में दो मरीज स्वस्थ हुए। अब 19 सक्रिय केस हैं।