आगरा। आगरा में अगले दो दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट। शनिवार सुबह से ही सूरज की तपिश ने झुलसाया। अधिकांश लोगों को आए चक्कर।
आगरा में अगले दो दिन के लिए मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मई के अंतिम सप्ताह में बारिश ने गर्मी से राहत दी थी लेकिन जून के पहले दिन से ही गर्मी ने हलाकान कर दिया है। शुक्रवार को आगरा प्रदेश का चौथा सबसे गर्म शहर रहा था। शनिवार को भी कमोबेश यही स्थिति रही। सुबह से ही सूरज की तपिश ने झुलसाया। लोग सुबह नौ बजे के बाद जैसे ही नौकरी या अन्य कामों के लिए निकले तो गर्मी के कारण अधिकांश को चक्कर आने लगे। अधिकांश लोग फ्लाईओवर या छायादार वृक्ष के नीचे रुक गए।
चक्कर आने के साथ हो रही उल्टियां
शनिवार को लोग जैसे ही सड़कों पर निकले तो उनमें से कई का गला सूखने लगा। भीषण गर्मी में कई लोगों को उल्टियां होने लगीं।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को हीट वेव जारी रहेगी। ऐसे में अगर ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से निकलें। इसके बाद पूरे सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा लेकिन गर्मी कम नहीं होगी। शनिवार को मिनिमम टेंप्रेचर सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अस्पतालों में पहुंच रहे उल्टी—दस्त के मरीज
अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से प्रभावित मरीज पहुंच रहे हैं। कई को उल्टी दस्त हैं। अस्पताल फुल हैं। ऐसे में डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि कुछ देर के अंतराल में पानी पीते रहें। नींबू की शिकंजी या नमक—चीनी का घोल लेते रहें। घबराहट होने पर इलेक्ट्रॉल पाउडर पिएं।
ये है पूर्वानुमान
दिन न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
04-Jun 29.0 46.0 Heat Wave
05-Jun 30.0 46.0 Heat Wave
06-Jun 30.0 45.0 Mainly Clear sky
07-Jun 29.0 45.0 Mainly Clear sky
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF