Home » एटा के अलीगंज में रात में लगा दी गई आंबेडकर की प्रतिमा, हंगामा

एटा के अलीगंज में रात में लगा दी गई आंबेडकर की प्रतिमा, हंगामा

by admin
Ambedkar's statue put up at night in Aliganj, Etah, uproar

आगरा (28 May 2022)। एटा में रातों रात लगा दी गई आंबेडकर की प्रतिमा। आरोप, वैश्य समाज करना चाह रहा कब्जा, लोगों का हंगामा। पुलिस—पीएसी…

वाल्मी​क बस्ती में है जमीन
एटा के अलीगंज तहसील क्षेत्र में गांव अगौनापुर में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह जमीन वाल्मीकि बस्ती में है। अनुसूचित जाति पक्ष के लोगों का आरोप है कि इसे वैश्य समाज के लोग हड़पना चाहते हैं। ज​बकि यह समाज की सालों पुरानी जमीन है। इस पर धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं। इधर वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि यह जमीन उन्होंने विधिवत खरीदी है। इसका बैनामा भी उनके पास है।#Ambedkar’s statue

पीएसी तैनात
गुरुवार को इसी विवादित जमीन पर अनु​सूचित जाति के लोगों ने आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। शुक्रवार देर रात इसे लेकर उनका दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। जानकारी पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने शनिवार तड़के प्रतिमा को हटवा दिया। लोगों ने हंगामा किया लेकिन पुलिस के आगे किसी की नहीं चली। बाद में पीएसी को भी बुला लिया गया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles