Home » गर्मी के मौसम में चिड़चिड़े हो रहे बंदर-स्वान, इंसानों पर हुए हमलावर

गर्मी के मौसम में चिड़चिड़े हो रहे बंदर-स्वान, इंसानों पर हुए हमलावर

by admin
Monkey-swans getting irritable in the summer season, attackers on humans

Agra. आगरा के जिला अस्पताल में फिर से स्वान द्वारा काटे जाने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन एंटी रेबीज वैक्सीन सेंटर पर मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रतिदिन मरीजों को लगभग 120 बाइल लगाई जा रही है। यानी प्रतिदिन 400 से लेकर 450 तक मरीजों को वैक्सीन लग रही हैं।

चिड़चिड़े हो रहे हैं स्वान – बंदर

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ए के अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी से आम व्यक्ति के साथ-साथ पशु और पक्षी परेशान हैं। गर्मी के चलते स्वान और बंदर चिड़चिड़े हो रहे हैं, इसीलिए लोगों को अपना शिकार भी बना रहे हैं। इस समय जिला अस्पताल में स्वान और बंदरो दोनों के ही काटे जाने के मरीज आ रहे हैं।

सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों जब उच्च अधिकारियों की ओर से दौरा हुआ था तो उन्होंने भी जांच में यह पाया था कि एंटी रेबीज वैक्सीन की खपत अधिक हो रही है लेकिन रजिस्टर मेंटेन होने के बाद और मरीजों के नाम लिखे जाने के बाद वह संतुष्ट नजर आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि किस क्षेत्र से स्वानों द्वारा काटे जाने वाले मरीज अधिक आ रहे हैं, उसका पता लगाया जाए। इसीलिए अब बंदरों और स्वानों द्वारा काटे जाने वाले मरीजों का एक अलग से रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है जिसमें उस क्षेत्र का जिक्र भी है जिससे यह पता लग सके इस क्षेत्र में सबसे अधिक आ रहे हैं।

इस क्षेत्र में स्वानों का ज्यादा आतंक

सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि पिछले महीने यानी अप्रैल में सबसे ज्यादा स्वानों द्वारा काटे जाने वाले मरीजों की संख्या देवरी रोड की थी लेकिन इस बार सब मिली जुली संख्या सामने आ रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles