506
नई दिल्ली (24 May 2022)। केंद्रीय सूचना आयोग ने 22 पदों पर निकाली भर्ती। जानिए कैसे करें आवेदन, क्या है लास्ट डेट।
केंद्रीय सूचना आयोग (#CIC) में सेक्शन अफसर और अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जो भी आवेदन करना चाहे, वह सीआईसी की वेबसाइट सीआईसी.जीओवी.इन (cic.gov.in) पर कर सकता है। इन पदों के लिए 31 मई अंतिम तिथि है।
एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर प्रिंसिपल प्राइवेट सेके्रटरी के लिए तीन, प्रधान निजी सचिव के लिए तीन, सेक्शन आफिसर और निजी सचिव के लिए आठ—आठ पद हैं। जो भी आवेदन करना चाहे, वह भरा हुआ आवेदन उप सचिव प्रशासन, केंद्रीय सूचना आयोग, पांचवीं मंजिल, बाबा गंगनाथ मार्ग, मुनिरका, नई दिल्ली—110067 पर भेज सकता है।