आगरा (18 May 2022 Agra News)। आसमान से बरस रही आग, ताजमहल पर नहीं पीने के पानी का इंतजाम।
टूटी पाइप लाइन से पानी पी रहे थे पर्यटक
बुधवार को ताजमहल में नजारा कुछ बदला था। एक पानी की पाइप लाइन के पास पर्यटकों की अच्छी भीड़ थी। टूटी लाइन से ताजमहल परिसर में पानी बर्बाद हो रहा था। पर्यटक इस टूटी पाइप लाइन से ही अपनी प्यास बुझाते हुए दिखाई दिए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आसमान से बरसती आग से बेहाल पर्यटक
एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है। आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में पर्यटकों ने देखा कि ताजमहल परिसर में पेयजल पाइप लाइन टूटी है और पानी बर्बाद हो रहा है तो पर्यटक गर्मी से बचने को वहीं हाथ पैर धोने लगे। तब उनको राहत मिली।#tajmahal
बता दें कि ताजमहल को देखने के लिए लोग सात समंदर पार से आते हैं। भारत का भी पर्यटक काफी संख्या में प्रतिदिन ताजमहल को देखने के लिए पहुंचता है। लेकिन ताजमहल में मूलभूत सुविधा यानी पेयजल नहीं मिल पाता। पिछले दिनों ताजमहल में पेयजल संकट की खबर सुर्खियां बनी थीं।#agra
वीडियो तेजी के साथ हुए वायरल
ताजमहल परिसर में एक पाइप लाइन परिसर के गार्डन में जा रही थी। लेकिन यह पाइप टूटा हुआ था। टूटे पाइप से पेयजल बर्बाद होने और इस टूटी पाइप लाइन से पर्यटकों के पानी भरने और पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक टूटी पेयजल पाइप लाइन से पानी की बोतलों को भरते नजर आए तो कुछ वहीं पर इस टूटी पाइप लाइन से गर्मी से राहत पाते नजर आए।#news