आगरा। एक निजी कॉलेज में अध्ययनरत बीटेक के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो अपने बेटे को फांसी पर लटका देख उनके होश उड़ गए और पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने आत्महत्या करने का कारण लिखा है।
घटना थाना न्यू आगरा के नगला पदी स्थित दुर्गा नगर की है। भाजपा नेता अनूप तिवारी के दो बेटे हैं। जिसमें से उनका एक बेटा धनंजय तिवारी एक निजी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के मुताबिक आज शनिवार की सुबह धनंजय अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो धनंजय का शव पंखे से लटका हुआ था।
धनंजय के सबके पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ कर देना। मैं आप सबको छोड़कर जा रहा हूं। अब बहुत हो गया, मुझसे ये सब और नहीं झिल रहा। मैं कितने कॉम्पलिकेशन्स के साथ जी रहा हूं, ये मैं जानता हूं। आई एम सॉरी जो भी कुछ मेरी लाइफ में हुआ। वो गोलू को, आदित्य को एक लड़की का नाम, सबको पता है। बस ये तीन लड़के हैं – मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और एक मयंक का भाई। इन्हें देख लेना। बाकी शौर्य को इन्फार्म करके बुला लेना। बस एक रिक्वेस्ट है कि पोस्टमार्टम न करवाना, बाकी कुछ नहीं चाहिए। गोलू भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना और इन लड़कों को देख लेना। ये बचने नहीं चाहिए एट ऐनी कॉस्ट। ये सुसाइड नहीं काइंड आफ मर्डर है।’