आगरा। अजीत नगर बाजार कमेटी की ओर से खेरिया मोड़ चौराहे पर बनाये गए सेल्फ़ी पॉइंट और प्रतिदिन हो रहे ध्वजा रोहण कार्यक्रम में छावनी विधायक डॉ जी. एस. धर्मेश भी पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक धर्मेश ने अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ध्वजा रोहण किया और सभी ने मिलकर सलामी भी दी।
क्षेत्रीय विधायक की ओर से सेल्फ़ी पॉइंट पर ध्वजा रोहण करने से बाजार कमेटी के पदाधिकारी काफी उत्साहित दिखे। क्षेत्रीय विधायक ने बाजार कमेटी के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि चौराहे पर इस कवायद को अंजाम देकर सभी ने स्वच्छ आगरा बनाने की पहल में सहयोग दिया है और सेल्फ़ी पॉइंट बनाकर इस क्षेत्र को आकर्षित बनाया है जो आज शहर के लिये एक उदहारण बन गया है।
बाजार कमेटी के पदाधिकारियों का कहना था कि सेल्फ़ी पॉइंट को निहारने और ध्वजा रोहण कार्यक्रम में एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया के बाद क्षेत्रीय विधायक ने भी शिरकत कर सभी का मनोबल बढ़ाया है। क्षेत्र में सभी लोग स्वच्छ्ता पर कार्य कर रहे है जिससे आगरा का यह क्षेत्र पूरे शहर के लिये मिशाल बन सके।