एत्मादपुर। थाना बरहन क्षेत्र के गांव सराय जयराम में सुबह तङके ही पुलिस ने एक घर में छापामार कर घर के गटर से कई पेटी इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर चोरी का माल बरामद किया।
दरअसल आज सुबह सिरसागंज पुलिस ने बरहन पुलिस को सूचना दी कि सिरसागंज क्षेत्र से एक हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक के सामान से भरा ट्रक चोरी हुआ था जो बरहन के सराय जयराम निवासी सुरेन्द्र सिंह के घर में चोरी का सामान छिपा हुआ है। थाना सिरसागंज पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह का साङू हमारी गिरफ्त में हैं उसी की निशान देही पर छापा मारा गया।
ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिनों से यहा रात्रि में वाहनो का आना जाना लगा हुआ है। पुलिस ने करीब बीस कार्टून सामान घर में बने गटर से बरामद कर लिया है जिनमे इलेक्ट्रॉनिक सहित हार्डवेयर का सामान था।
एकदम से पुलिस की कार्यवाही को देख ग्रामीण सकते में आ गए इससे पहले की किसी को कुछ समझ आता सुरेंद्र के घर मे बने सूखे गटर में सामान के पैकेट निकलने लगे। भीड़ जमा होते देख पुलिस ने बरामद माल को चोरी हुआ बताकर ग्रामीणों को मौके से हटा दिया। पुलिस ने सारे माल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।