Home » सिकंदरा स्मारक की दीवार से सटकर बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी, 10 दिन से चल रहा अवैध निर्माण, इनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़

सिकंदरा स्मारक की दीवार से सटकर बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी, 10 दिन से चल रहा अवैध निर्माण, इनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़

by admin
Preparation of big project adjacent to the wall of Sikandra memorial, illegal construction going on for 10 days, case filed against them

आगरा। दबंगों के सामने पुरातत्व विभाग के अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं। सिकंदरा स्मारक के पीछे दीवार से सटकर करीब 7 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। पक्की सड़क डालकर निर्माण कार्य चालू है। यहां बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही है। पिछले 10 दिन से अवैध निर्माण जारी है, लेकिन विभाग आंखें मूंदे सोया हुआ है। शुक्रवार को आनन-फानन में विभाग ने अवैध निर्माण कराने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाना सिकंदरा में एफ आई आर दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि पुरातत्व स्मारक के 100 मीटर में किसी भी प्रकार का खनन या निर्माण नहीं किया जा सकता। लेकिन पुरातत्व विभाग के अधिकारी स्मारक को नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हैं। सिकंदरा स्मारक के पीछे दीवार से सटकर करीब 7 बीघा जमीन पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है। पक्की सड़क डालकर निर्माण कार्य जारी है, लेकिन विभाग के अधिकारी गहरी नींद में है। यह बड़ा प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। मून ब्रेकिंग की टीम ने जब इसकी शिकायत एएसआई चीफ राजकुमार पटेल से की तो आनन-फानन में उन्होंने सिकंदरा स्मारक के सीए से थाना सिकंदरा में राघवेंद्र यादव उर्फ छुट्टा यादव, तरुण गुप्ता, अनिल अग्रवाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। लेकिन f.i.r. होने के बाद भी निर्माण कार्य जारी है।

स्मारकों को बड़ा नुकसान

दिन-ब-दिन सिकंदरा स्मारक के पास अवैध निर्माण बनते जा रहे हैं। विभाग की लापरवाही स्मारक के सौंदर्यीकरण को खोती जा रही है। दीवार से सटकर किए जा रहे 7 बीघा में बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी है। अगर यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार होता है तो स्मारक की विजिबिलिटी खत्म हो जाएगी।

Related Articles