Agra. ताजनगरी में जुए और सट्टे के विरुद्ध एसएसपी आगरा के निर्देशन में चल रही कार्यवाही के दौरान थाना कमला नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। कमला नगर पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सट्टेबाजों के कब्जे से नगदी, मोबाइल और एक गाड़ी बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया कि जुए और सट्टे के विरुद्ध कार्यवाही में और तेजी आएगी। शहर में कोई भी सट्टेबाज इस अभियान में नहीं बच पाएगा।
छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 124000 की नगदी, 3 मोबाइल और एक गाड़ी बरामद की है। इसका खुलासा एसपी सिटी विकास कुमार ने किया।
एसपी सिटी आगरा ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि यह नगदी उन्होंने सट्टा खिलाकर कमाई है। वे काफी समय से सट्टे के कारोबार को कर रहे है। इस सट्टे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी जिनकी सूची तैयार कर ली गयी है।