कोरोना के ओमिक्रोन वैरीअंट को लेकर देशभर में लॉकडाउन लगने की आशंका बढ़ती जा रही है। कई प्रदेशों ने इस वैरीयंट से बचने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। जिससे किसी हद तक यह एक दूसरे लोगों में न फैले। वहीं कई प्रदेशों में बिना वैक्सीन की दोनों डोज लगे सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बैन कर दी है। यह सारी तैयारी कोरोना वायरस नए वैरीअंट से लड़ने के लिए सरकारों द्वारा की जा रही है। कई राज्य सरकार है कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए जिस तरह से एक्शन ले रही है उससे इस आंशका को बल मिल रहा है कि देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है।
यूपी में आज से नाईट कर्फ्यू
यूपी सरकार ने 25 दिसंबर की रात से ही पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। यूपी सरकार ने पुलिस प्रशासन को सख्ती से इसे लागू करने का निर्देश दिया है ताकि ओमिक्रोन की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके। बिना अनुमति के क्रिसमस एवं न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी गई है। शादी समारोह में भी 200 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है।
मध्यप्रदेश में भी लगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना के नए वैरीयंट से बचने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। यह आदेश रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से से लागू करने की बात कही है और सभी जिलाधिकारियों को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। हालांकि मध्यप्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन वैरीयंट का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ, लेकिन सरकार ऐहतियात बरतने के तौर पर लागू करने का फैसला ले रही है, जिससे प्रदेश के लोगों को इस महामारी का सामना न करना पड़े।
वैक्सीन की बिना डबल डोज के इस प्रदेश में नहीं होगी एंट्री
हरियाणा सरकार ने भी इस महामारी से निपटने के लिए कई निर्णय लिए हैं। आगामी 1 जनवरी 2022 से हरियाणा के जिस भी व्यक्ति को कोरोना वायरस इन की डबल डोज नहीं लगी है, उसे सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी। मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज होम, सरकारी कार्यालय में, बाजारों में, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में एंट्री नहीं मिलेगी। ऐसे सभी स्थानों पर पुलिस वालों ने विभागों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
गुजरात के इन शहरों में नाइट कर्फ्यू
गुजरात राज्य में भी कोरोना पर नियंत्रण को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है। नए गाइडलाइन्स के मुताबिक गुजरात में रात का कर्फ्यू 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और वडोदरा नगर निगम क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है।