Agra. मंगलवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगरा मंडल को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगरा मंडल में 7 नए राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का लोकार्पण किया है। बीडी जैन इंटर कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शिक्षा जगत से जुड़े हुए अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जैसे ही उपमुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का लोकार्पण किया, शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंडल के सात राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का लोकार्पण किया। इसमें आगरा और मथुरा के तीन-तीन और फ़िरोज़ाबाद का एक विद्यालय शामिल है। मंडल में 7 नए राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुलने से छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
आगरा जिले के फतेहाबाद में राजकीय हाईस्कूल, नंदापुर, राजकीय हाईस्कूल खुशालपुर, एत्मादपुर, राजकीय हाईस्कूल, अभैदोपुरा किरावली है। वहीं मथुरा में राजकीय हाईस्कूल, ब्योंही, राया, राजकीय हाईस्कूल, कोटवन, नंदगांव और राजकीय हाईस्कूल का लोकार्पण हुआ। वहीं फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में राजकीय इं.का. रामदापुरा भी खुला है।
लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में बहुत बदलाव हुए हैं।जब से भाजपा सरकार आई है, शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। एनसीआरटी की तर्ज पर यूपी बोर्ड की शिक्षा प्रणाली को बनाया जा रहा है, जिससे यूपी बोर्ड का छात्र किसी भी स्थिति में पिछड़े नहीं। इतना ही नहीं परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन बनाया गया है। आज नकल विहीन परीक्षा के कारण ही पढ़ने वाले बच्चे अग्रसर हैं और अपना अपने परिवार का और अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि जिस तेजी के साथ शिक्षा प्रणाली में बदलाव हुआ है, प्रदेश के अधिकतर अभिभावक यूपी बोर्ड की शिक्षा अपने बच्चों को दिलवा रहे हैं। जिस तेजी के साथ यूपी बोर्ड में बच्चों की संख्या बढ़ी है, उतनी ही तेजी के साथ स्कूलों का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।