Home » बस स्टैंड पर सो रही महिला के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल

बस स्टैंड पर सो रही महिला के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल

by admin
Young man did obscene act with woman sleeping at bus stand, questions raised about security

Mathura. गोवर्धन में एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस वायरल वीडियो की सबसे ज्यादा चर्चा तो गोवर्धन बस अड्डे और रोडवेज विभाग में है। क्योंकि वायरल हुआ वीडियो गोवर्धन बस अड्डे के बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक सो रही महिला से अश्लील हरकत करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होने पर बस अड्डे पर यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। एआरएम ने वायरल वीडियो मामले की जांच कराने की बात कही है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बस अड्डे पर कई यात्री लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक महिला अचानक नींद से जाग जाती है। उसके पास लेटा युवक उठकर भागने लगता है। आरोप है कि युवक ने महिला के साथ अश्लील हरकत की थी। अश्लील हरकत के दौरान महिला जाग गयी और युवक अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ।

बताया जाता है कि इस मामले में महिला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और न ही पुलिस को तहरीर दी है। जिससें पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में नही लिया है लेकिन रोडवेज विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। एआरएम मथुरा नरेश गुप्ता ने बताया कि महिला यात्री से छेड़छाड़ का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

आपकों बताते चले कि धार्मिक स्थल गोवर्धन में विभिन्न प्रांतों से तीर्थ यात्रियों का आवागमन होता है। यहां जिस तरह से प्रदेश सरकार बस स्टैंड को भव्यता प्रदान कर रही है लेकिन यहां की व्यवस्थाएं उसके विपरीत नजर आ रही हैं। बस के इंतजार में यात्रियों को रात होने पर बस स्टैंड परिसर में ही रात गुजारनी पड़ रही है। रात में उनकी सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे ही है। यहां परिवहन निगम की ओर से कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। 

Related Articles