Agra. ट्रेन में युवती के साथ छेड़छाड़ और उसे परेशान करना एक युवक को भारी पड़ गया। पीड़िता ने जीआरपी से शिकायत की और युवती की शिकायत पर एक्टिव हुई जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया। पकड़ा गया युवक डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर उदयपुर में तैनात है और पीड़िता उदयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है।
मेवाड़ एक्सप्रेस का है मामला
यह पूरा मामला मेवाड़ एक्सप्रेस का है। उदयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही दिल्ली की युवती शुक्रवार की रात दिल्ली से उदयपुर जाने के लिए मेवाड़ एक्सप्रेस के एस. 6 कोच में सवार हुई। उसी कोच में आरोपी युवक भी सवार हुआ।
युवती के साथ अश्लील हरकत
ट्रेन के मथुरा जंक्शन पहुंचते ही कोच में सवार हरियाणा में जींद के उचानमंडी निवासी खुशीराम ने युवती के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी और ट्रेन के रवाना होने के बाद पूरे रास्ते युवती के साथ छेड़छाड़ करता रहा। छेड़छाड़ करने वाले युवक ने सीमा पार करते हुए युवती के सोने पर उसकी चादर तक छीन ली।
घबरा गई थी पीड़िता, जीआरपी से की शिकायत
ट्रेन जब उदयपुर स्टेशन रुकी तो युवती ने खुशीराम के खिलाफ उदयपुर जीआरपी थाने में तहरीर दी, जिसके बाद आरपीएफ ने उसे पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया। मामला मथुरा जंक्शन क्षेत्र का होने के कारण उदयपुर जीआरपी खुशीराम को लेकर शनिवार की सुबह मथुरा जीआरपी थाने पहुंची।
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने बताया कि मेवाड़ एक्सप्रेस में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने उदयपुर में तहरीर दी थी। युवती की तहरीर के आधार पर खुशीराम के खिलाफ अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। खुशीराम डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर उदयपुर में तैनात है।