Home » संत देव मुरारी बापू को उठा ले गयी पुलिस, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी का है आरोप

संत देव मुरारी बापू को उठा ले गयी पुलिस, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी का है आरोप

by admin
Police took away Sant Dev Murari Bapu, there is an allegation of molestation and death threats

Mathura. बुधवार को संत देव मुरारी बापू का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। उन्हें पुलिस एक मामले व आत्महत्या की धमकी देने पर गिरफ्तार करने के लिए पहुंचीं थी। पुलिस को देख तो संत देव मुरारी बापू भड़क गए और अपने हाथ में चाकू लेकर फिर से पुलिस को आत्महत्या की चेतावनी देने लगे। बाद में जैसे-तैसे पुलिस ने उन पर काबू पाया और थाने ले आई। बताया जाता है कि एक महिला ने संत देव मुरारी बापू पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट से ही आहत होकर संत देव मुरारी बापू ने आत्महत्या की चेतावनी का वीडियो जारी किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने वृंदावन के रहने वाले देव मुरारी बापू सहित चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्र भाषा और चौथ वसूली का मुकदमा वृंदावन कोतवाली में दर्ज है। बुधवार को देव मुरारी बापू (Dev Murari Bapu) को वृंदावन कोतवाली पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंचीं तो देव मुरारी बापू हाथ में चाकू लेकर खड़े हो गए और पुलिस को आत्महत्या करने की धमकी देने लगे। वह सीएम योगी तक तो टारगेट करने लगे। उनके ये तेवर देख वहां आए पुलिसकर्मी भी सहम गए।

इस दौरान एक दारोगा ने पीछे से आकर साधु को पकड़ लिया और उनके हाथ में लगे चाकू को छीन लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने देव मुरारी बापू को बमुश्किल हिरासत में लिया और पुलिस की जीप में जबरन बिठाकर कोतवाली ले आए। पुलिस के अनुसार वह देव मुरारी बापू को अपना पक्ष रखने का मौका दे रही है लेकिन उन्होंने अपना कोई पक्ष नहीं रखा।

ये है पूरा मामला

बताया जाता है कि महिला ने संत देव मुरारी बापू पर आरोप लगाया है कि 3 अक्तूबर को वह अपने घर से स्कूटी से जा रही थी। कुछ दूर पहुंचते ही देव मुरारी बापू के घर के सामने बने ऊंचे-ऊंचे ब्रेकर से स्कूटी असंतुलित होकर गिर गईं। उन्होंने स्पीड ब्रेकर को गलत बताते हुए लोगों के गिरने की बात कही तो आरोपी उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और गलत तरीके से धक्का भी दिया।

पीड़िता का आरोप है कि सौरभ गौतम और गौरव गौतम निवासी किशोरपुरा पर उनके 35 लाख रुपये हैं। इसको लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। कुछ दिन पूर्व देव मुरारी बापू, सौरभ, गौरव व दो अन्य लोगों को लेकर उनके घर पहुंचे। गाली गलौज करते हुए असलहा निकालकर रुपये के लेनदेन के मामले में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और 10 लाख रुपये की चौथ भी मांगी।

तीन दिन पहले भी किया पीछा

पीड़िता का आरोप है कि तीन दिन पूर्व भी आरोपियों ने एक चार पहिया गाड़ी से पीछा किया था जिसमें कई लोग सवार थे। उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में उन्होंने संत देव मुरारी बापू, गौरव एवं सौरभ व दो अन्य के खिलाफ कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

बुधवार को देव मुरारी बापू ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनका महिला से कोई वाद-विवाद नहीं है। महिला से कोई रुपया का लेन देन नहीं है। उनको न तो धमकाया है और न कभी कोई गाली दी है। वे हिंदुत्व को लेकर काम कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें रोकना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। कहा कि पुलिस छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्म भूमि स्थान की शाही ईदगाह के लिए पदयात्रा को कमजोर करना चाहती है, यह मेरे साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने धमकी दी थी कि वे बुधवार दोपहर दो बजे आत्महत्या कर लेंगे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles