Agra. आगरा शहर में अपराधिक वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तो दिन दहाड़े व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दो लोगों ने चांदी व्यापारी के कारीगर को अपना निशाना बनाया और उसके पास से लगभग 28 किलो चांदी भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सेव का बाजार स्थित जय शिव प्लाजा में चांदी व्यापारी रिंकू गोयल की सर्राफ की दुकान है। बताया जाता है कि दुकान से कारीगर लगभग 28 किलो चांदी से भरा बैग लेकर जा रहा था। कारीगर रिक्शा में बैठा हुआ था तभी कुछ लोग आए और उसे कुछ सुंघाया और उसके हाथों से चांदी का बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अर्ध बेहोशी की अवस्था में चांदी कारीगर ने शोर मचाया तो मौजूद लोगों ने दौड़ लगाई लेकिन तब तक वह फरार हो गए।
चांदी व्यवसाई रिंकू गोयल का कहना है कि कारीगर अर्ध बेहोशी की अवस्था में है। उसे रिक्शे में बैठने के लिए आए लोगों ने कुछ सुंघाया और चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और घटना से जुड़े इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।