लालगंज/प्रतापगढ़। ‘पत्रकार साथियों के मान-सम्मान व हितों के लिए हर प्रकार की लड़ाई लड़ी जा रही है। शासन स्तर पर हमारी मांगों के परिप्रेक्ष्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के विषय पर गंभीरता से कार्य हो रहा है। दूसरे राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों को पेंशन का लाभ देने के लिए भी शासन से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक पत्रकार, छायाकार व अन्य मीडिया कर्मियों को सरकार की ओर से कम से कम ग्यारह हजार रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि मानदेय के रूप में दी जाए। संगठन को पूर्ण विश्वास है कि हमारी सभी महत्वपूर्ण मांगे पूर्ण कर दी जाएंगी।’ उक्त बातें पत्रकार एकता संघ के प्रदेश महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शुक्ल ने तहसील लालगंज अझारा प्रतापगढ़ के सभागार में तहसील कार्यकारिणी द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों व पत्रकारों के मध्य व्यक्त किये। इससे पूर्व संगठन के प्रयागराज मंडल महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, प्रयागराज मंडल सहसचिव विजयनाथ वैश्य व प्रतापगढ़ जिला महामंत्री हरीश कुमार पांडेय समेत संगठन के उपस्थित लोगों द्वारा समारोह स्थल आगमन पर भव्य स्वागत एवं माल्यार्पण व अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
प्रदेश महामंत्री कुलभूषण शुक्ल ने बताया कि संगठन ने प्रदेश के पत्रकारों के हित के लिए निरंतर संघर्ष किया है और उसके परिणाम भी अपेक्षित रहे हैं। हमारी शासन से पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार को पेंशन एवं मानदेय, तहसील स्तर पर भी पत्रकारों को मान्यता देने की मांग निरंतर की जा रही है। यदि स्थितियां सामान्य रही तो अपनी मांगों के समर्थन में शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को 5 लाख का मुफ्त बीमा, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को पर्याप्त आर्थिक सहायता की भी मांग की। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन स्तर पर पर्याप्त सम्मान दिए जाने हेतु कानून बनाने की भी वकालत करते हुए कहा कि पत्रकार साथियों के साथ सदैव सद्भावपूर्ण व्यवहार एवं उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। प्रत्येक मीडिया संस्थान से जिला व तहसील स्तर पर कम से कम पांच-पांच मीडियाकर्मियों को मान्यता दी जानी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित ई-श्रमिक कार्ड योजना से आच्छादित करते हुए आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का भी लाभ दिलाया जाय।
समारोह में मौजूद साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रयागराज मंडल पौराणिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक समेत प्रत्येक दृष्टिकोण से सदैव समृद्ध रहा है जिसके अनुरुप यहां के सम्मानित पदाधिकारीगण भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं जो गौरवपूर्ण है। जिले तहसील के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया और कहा कि जिले एवं तहसील की कमेटी को निरंतर हमारा सहयोग मिलता रहेगा। प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार दीक्षित व प्रदेश संगठन मंत्री सुनील चौरसिया का भी जनपद में शीघ्र आगमन होगा जिसकी रूपरेखा तय की जा रही है। शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष मयंक सैनी से विचार-विमर्श कर प्रदेश कार्यसमिति एक संदेश यात्रा पर भी विचार करेगी जिसकी शुरुआत अयोध्या से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि “कौन कहता है आशमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों” मेरा मत है कि एक संदेश जाना चाहिए कि हम सभी पत्रकार एक होकर पत्रकारों के हितों की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर अरुण कुमार शुक्ल, देवेन्द्र कुमार तिवारी मण्डल उपाध्यक्षगण प्रयागराज, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मंडल महामंत्री प्रयागराज,सुशील कुमार तिवारी, विकल कुमार पांडेय अमित मोदनवाल मंडल सचिवगण प्रयागराज, कुलदीप मिश्र, विजयनाथ वैश्य, राम शरण प्रजापति मंडल सहसचिवगण प्रयागराज, संतोष तिवारी, उद्धव राम पाल मंडल कार्यकारिणी सदस्यगण प्रयागराज, हरीश कुमार पांडेय जिला महामंत्री प्रतापगढ़, रामानंद मिश्र जिलामंत्री प्रतापगढ़, अजय पाण्डेय सदस्य कार्यकारिणी प्रतापगढ़, कार्यक्रम संयोजक मण्डल में तहसील लालगंज कार्यकारिणी के अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय शंकर मिश्र, उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, महामंत्री देवेश कुमार बारी व संचालन कर रहे मीडिया प्रभारी अनुराग पाण्डेय समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9