आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव एमनपुरा में खाना बनाते समय अचानक प्रेशर कुकर फट गया जिससे युवती झुलस कर गंभीर घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी बताया गया है।
जानकारी के अनुसार आसमां पुत्री बदरुद्दीन निवासी एमन पुरा थाना बाह शनिवार को अपने घर पर रसोई में खाना बना रही थी। गैस पर प्रेशर कुकर में सब्जी तैयार की जा रही थी। तभी अचानक प्रेशर कुकर में गैस बनने के कारण फट गया। प्रेशर कुकर फटने से खाना बना रही युवती झुलस कर गंभीर घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए।
तत्काल युवती को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवती का इलाज किया गया है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। युवती का अस्पताल में इलाज जारी बता गया है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात