Agra. शास्त्रीपुरम तिकोनिया पार्क स्थित विद्युत सब स्टेशन में बुधवार देर रात अचानक से आग लग गई। देखते देखते ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। स्टेशन पर मौजूद विद्युत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए रात डेढ़ बजे तक दमकल कर्मी मशक्कत कर रहे थे, देर रात जाकर सफलता हाथ लगी।
शास्त्रीपुरम के तिकोनिया पार्क स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 63 एमवीए का ट्रांसमिशन केंद्र है। इस सब स्टेशन से सिकंदरा, शास्त्रीपुरम, जयपुर हाउस, लोहामंडी, आवास विकास व केदार नगर सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है। बुधवार रात को करीब 12 बजे सब स्टेशन से आग की लपटें उठने लगीं, कई ट्रांसफॉर्मर धूं-धूं कर जलने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के चलते बिजली आपूर्ति बंद की गई। इसके बाद सब स्टेशन से कर्मचारी भाग खडे़ हुए। बिजली चली जाने से क्षेत्र में अंधेरा छा गया। काफी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थी।
सब स्टेशन में आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई। दमकल कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। इस घटना के बाद आगरा के करीब एक दर्जन इलाकों में अंधेरा छा गया है।