Home » 15 अगस्त को ABVP संगठन गांव-गांव फहराएगा तिरंगा, 75 जिलों में होगा छात्र सम्मेलन का आयोजन

15 अगस्त को ABVP संगठन गांव-गांव फहराएगा तिरंगा, 75 जिलों में होगा छात्र सम्मेलन का आयोजन

by admin
ABVP will hoist the tricolor from village to village on August 15, student conference will be organized in 75 districts

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ब्रज प्रान्त की समीक्षा योजना की बैठक रविवार को यूथ हॉस्टल आगरा में आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम प्रांत अभ्यास वर्ग, छात्रा सम्मेलन, इकाई गठन सदस्यता,15 अगस्त के अवसर पर प्रत्येक गांव में तिरंगा फहराने आदि पर चर्चा की गई। उद्घाटन सत्र में सभी मंचासीन अतिथियों ने मां शारदे, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक चार सत्रों में आह्रुत की गई।

प्रथम सत्र में RSS के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि परिषद का कार्य कोरोना जैसी महामारी में भी रूका नहीं है। परिषद को हमें अनंत ऊंचाइयों तक ले कर जाना है। जिस प्रकार हमारा देह वाक्य है – ज्ञान, शील, एकता। अपने ज्ञान का प्रयोग कर परिषद को और आगे लेकर जाना है।

द्वितीय सत्र में प्रांत संगठन मंत्री जयकरन सिंह के द्वारा गत वर्ष के कार्यक्रम सदस्यता आंदोलन कोविड काल में सेवा कार्य सेवा आदि विषयों पर समीक्षा की गई।

तृतीय सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। जिसमें ब्रज प्रान्त के प्रत्येक कॉलेज परिसर में पढ़ने वाला प्रत्येक छात्र छात्रा किस तरह से परिषद से जुड़े, इस पर विचार मंथन किया।

चतुर्थ सत्र में 15 अगस्त को अभाविप गांव गांव तिरंगा फहराए जाने के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। विद्यार्थी परिषद के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 75 विस्तारक चित्र कार्यक्रम प्रत्येक जिले में आयोजित करेगी।

प्रान्त अध्यक्ष डॉ.अमित अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार हेतु सभी जिलों में जिला अभ्यास वर्ग, जिला छात्र सम्मेलन करके छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक जोड़ते हुये कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।

इस दौरान प्रान्त उपाध्यक्ष सुधाकर, प्रान्त कोषाध्यक्ष मचकेन्द्र, प्रान्त प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्रान्त मंत्री सीटू चौधरी, प्रान्त सहमंत्री आदर्श गुप्ता, प्रान्त सहमंत्री गौरव यादव, प्रान्त सह मंत्री गोरी दुबे, प्रान्त सह मंत्री अंकित पटेल, प्रान्त सहमंत्री अबधेश यादव, प्रान्त कार्यालय मंत्री रमन शर्मा, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रियंका तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुणाल दिवाकर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ राकेश चतुर्वेदी, विभाग प्रमुख ब्रजेश चतुर्वेदी, विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, नीतू शर्मा, दिव्या भारद्वाज,अमित भारद्वाज, अतुल भारद्वाज एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles