Agra. अक्सर भ्रष्टाचार के लिए सुर्खियों में रहने वाला आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय मंगलवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। इस बार एडीए के एक अधिकारी की गलत नीयत व हरकत की वजह से सुर्खियों में आया है। विभाग की एक महिला कर्मचारी ने वित्त विभाग के बड़े अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया और जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर एकत्रित हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के बाद मामले ने भी तूल पकड़ लिया। महिला कर्मचारी ने लिखित रूप में अफसर के खिलाफ एडीए उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र से शिकायत की है। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे तक विभाग में जमकर हंगामा होता रहा।
बताया जाता है कि पीड़ित महिला कनिष्ठ लिपिक है। लंबे समय तक प्रधान कार्यालय में तैनात रहने के बाद हाल ही में पूर्व लेखा विभाग में ट्रांसफर हुआ जो वित्त विभाग के बड़े अधिकारी के कार्यालय के ठीक सामने की महिला कर्मचारी का ऑफिस है।
सूत्रों की माने तो मंगलवार दोपहर महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि वह किसी कार्य से अफसर के चेंबर में पहुंची जहां अफसर ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया। इसके चलते वह बुरी तरह डर गई। महिला कर्मचारी ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुँच गए और आरोपी अधिकारी के कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। बताया जाता है कि आरोपी अधिकारी के साथ हाथापाई भी कर दी। यह हंगामा लगभग एक घंटे तक चलता रहा।
इस घटना की सूचना पर एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी गरिमा सिंह सहित अन्य अफसर व कर्मचारी वित्त विभाग के कार्यालय में पहुंच गये जहां उन्होंने युवती और मां सहित अन्य को शांत किया और उनसे बात की। पीड़िता कनिष्ठ लिपिक ने इस मामले में एडीए वीसी को लिखित में शिकायत दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।