पेट्रोल-डीजल (Petrol Price hike) की कीमतों में एक-दो दिन के अंतराल में भी इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को पेट्रोल – डीजल की कीमतें स्थिर रहीं लेकिन शनिवार को फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में इज़ाफ़ा कर दिया गया। शनिवार (Saturday) को पेट्रोलियम पदार्थ डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ चुकी हैं।बहरहाल शनिवार सुबह ही सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करके उपभोक्ताओं ( Consumer) को भारी झटका दे दिया है।
आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 35- 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में (Delhi Market) में पेट्रोल का दाम 98.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं डीजल भी 88.65 रुपये प्रति लीटर रहा। इतना ही नहीं कई शहरों में पेट्रोल के दाम ₹100 प्रति लीटर पर भी पहुंचा है। बिहार की राजधानी पटना और केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम में पेट्रोल ₹100 के पार पहुंच गया है।वहीं तिरुवंतपुरम में पेट्रोल की कीमत 100.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।दिल्ली में स्थानीय लोगों का कहना है कि ईंधन की कीमतें फिर से बढ़ने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।”स्थिति ठीक नहीं है। कोई आय नहीं है और ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।”
26 जून को पेट्रोल-डीजल की रेट लिस्ट (Petrol-Diesel Price on 26 June 2021)
- नई दिल्ली – पेट्रोल 98.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.65 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई – पेट्रोल 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.16 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता – पेट्रोल 97.99रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई – पेट्रोल 99.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल- पेट्रोल 106.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर
- पटना – पेट्रोल 100.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.00 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु – पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.98 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद – पेट्रोल 101.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.25 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ – पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.06 रुपये प्रति लीटर ,
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.29 रुपये प्रति लीटर
- रांची- पेट्रोल 93.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
बता दें देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों HPCL, BPCL और IOC द्वारा सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीज़ल के नए रेट जारी किए जाते हैं।